सलमान खान को एक ​बार फिर मिली लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी




Listen to this article

न्यूज 127.
फिल्म अभिनेता सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से एक बार फिर से धमकी मिली है। इस बार मुंबई पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से एक धमकी भरा मैसेज मिला है।

इस मैसेज में लिखा है, “यह लॉरेंस बिश्नोई का भाई है। अगर सलमान खान को जिंदा रहना है तो उसे हमारे मंदिर में जाकर माफी मांगनी चाहिए या 5 करोड़ रुपए देने चाहिए। अगर वह ऐसा नहीं करता है तो हम उसे मार देंगे। हमारा गिरोह अभी भी सक्रिय है।”

धमकी भरे इस मैसेज के मिलने के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस मैसेज भेजने वाले के बारे में पता करने में जुट गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस मैसेज भेजने वाले की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।