न्यूज 127
लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से फिल्म अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर धमकी दी गई है। यह धमकी बीती रात मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम में मैसेज कर धमकी दी गई।
पुलिस ने मैसेज मिलने के बाद इस मामले में केस दर्ज जांच शुरू कर दी है। पुलिस धमकी देने वाली की पहचान में जुट गई है।
बतादें कि हाल के दिनों में सलमान खान को जान से मारने की धमकियां कई बार मिली हैं। बीते दिनों भी मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम फोन करके सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई थी।
पुलिस ने इस मामले में धमकी देने वाले की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया था। दी जा रही धमकी में सलमान खान को हिरण शिकार के मामले में मंदिर जाकर माफी मांगने और पांच करोड़ रुपये देने की मांग की गई थी।