न्यूज 127.
सिद्धू मूसेवाला के माता पिता ने अपने छोटे बेटे की फेस फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की ही। इस फोटो को देखकर फैंस कह रहे हैं सिंह एज बैक।
बतादें सिद्धू मूसेवाली की मौत को दो साल से अधिक समय हो गया है। 29 मई 2022 को मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की सरेआम गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। सिंगर की हत्या के बाद उनके माता-पिता ने आईवीएफ के जरिए अपने दूसरे बेटे शुभदीप का इस दुनिया में स्वागत किया था। अब दिवंगत सिंगर के माता-पिता ने अपने छोटे बेटे का चेहरा भी दुनिया के सामने उजागर कर दिया है।
सिद्धू मूसेवाला के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके पेरेंट्स ने एक फैमिली फोटो शेयर की है, जिसमें दिवंगत सिंगर के माता-पिता के साथ उनके छोटे भाई शुभदीप को देखा जा सकता है। जींस-शर्ट और पगड़ी में नजर आ रहा शुभदीप मूसेवाला बेहद क्यूट लग रहा है। फोटो में सिंगर के पिता बलकौर सिंह और मां चरण कौर के साथ उनका छोटा बेटा नजर आ रहा है। शुभदीप के हाथ में एक किताब भी है, जिसे लेकर वह अपने पिता की गोद में बैठे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए बैकग्राउंड में मूसेवाला का गाना लगाया गया है।
माता पिता की गोद में बैठा नजर आया सिद्धू मूसेवाला का छोटा भाई, फोटो हुई वायरल




