मोबाइल की दुकान में बिक रही अवैध शराब!




Listen to this article

न्यूज 127.
पुराना रानीपुर मोड के पास एक मोबाइल शॉप में अवैध रूप से शराब ​​बेचने जाने का मामला सामने आ रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मोबाइल की दुकान में एक दुकानदार एक युवक को शराब बेच रहा है। हालांकि न्यूज 127 इस वीडियो की अधिकारिक पुष्टि नहीं करता। लेकिन सवाल यही है कि एक ओर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है, नशा तस्करों को गिरफ्तार कर रही है वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इस अवैध धंधे को धड़ल्ले से चला रहे हैं।

https://youtu.be/_wFvscML5A8?si=6dZ9_Vgr6976N-os