एसएसबी इंस्पेक्टर का कनखल में हुआ अंतिम संस्कार




Listen to this article

न्यूज 127.
गोरखपुर गुरूवार को निर्माणधीन फ्लाई ओवर से लोहे का गार्डर गिरने से हादसे का शिकार हुए सीमा सुरक्षा बल में तैनात इंस्पेक्टर बिजेंद्र कुठारी की मौत हो गई थी। शुक्रवार को उनका पार्थिव शरीर कनखल लाया गया जहां पूरे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
गुरुवार को गोरखपुर के चिलुआताल क्षेत्र में निर्माणधीन फ्लाई ओवर से लोहे का गार्डर गिरने से दबकर हरिद्वार निवासी इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह कुठारी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अचानक गार्डर की चेन टूट गई और बाइक सवार एसएसबी के इंस्पेक्टर चपेट में आ गए। पोस्टमार्टम के बाद उनका पार्थिव शरीर हरिद्वार लाया गया जहां शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार कनखल शमशान घाट पर किया गया।