दीपक चौहान, न्यूज 127.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को आवास विभाग, हरिद्वार-रूडकी विकास प्राधिकरण, हरिद्वार द्वारा वित्त पोषित विकास / सौन्दर्गीकरण कार्यों/योजनाएं, जिनकी कुल लागत 1537.00 लाख रूपये है, का लोकार्पण किया। पूजा अर्चना के बाद फीता काटकर लोकार्पण किया, उसके बाद मैत्री मैच का शुभारंभ किया।

प्राधिकरण द्वारा क्रिकेट स्टेडियम का विस्तार, 905.00 लाख
भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के खेलो इंडिया के तहत सभी स्तरों पर युवा प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए प्राधिकरण द्वारा क्रिकेट स्टेडियम का विस्तार तथा विकास किया गया है। उक्त स्टेडियम को बी०सी०सी०आई० तथा अन्य क्रिकेट खेल विशेषज्ञों के दिशा निर्देशन व सुझावों को समाहित करते हुए अन्तर्राष्ट्रीय मानको के अनुरूप विकसित किया गया है। उक्त स्टेडियम में रात्रि क्रिकेट क्रीड़ा हेतु स्पोटर्स हाई मास्ट लाईट स्थापित की गयी है। उक्त स्टेडियम का विकास हरिद्वार वासियों के साथ-साथ प्रदेशवासियों के लिए एक सौगात है। द्वितीय चरण में उक्त स्टेडियम में अन्य अन्तर्राष्ट्रीय मानको को पूर्ण किया जाने हेतु क्रीडा से सम्बन्धित भवनों का विकास किया जायेगा।
steer Mit of SYILST DIR TIS लाइंट स्थापित की गयी है। उक्त स्टेडियम का विकास हरिद्वार वासियों के साथ-साथ प्रदेशवासियों के लिए एक सौगात है। द्वितीय चरण में उक्त स्टेडियम में अन्य अन्तर्राष्ट्रीय मानको को पूर्ण किया जाने हेतु क्रीडा से सम्बन्धित भवनों का विकास किया जायेगा।

हरिद्वार में चण्डी देवी पुल का विद्युत फसाड 330.00 लाख सौन्दर्गीकरण कार्यः-
यह विद्युत सौंदर्गीकरण कार्य हरिद्वार-नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित 1.200 किलोमीटर लम्बे चण्डी देवी ब्रिज पर किया गया है। यह पुल कुमांऊ क्षेत्र तथा उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला हरिद्वार में एक मात्र ब्रिज है जिस पर कावड मेला, स्नान पर्वों तथा कुम्भ मेला के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु आवाजाही करते है। इस ब्रिज पर डाइनैमिक/स्थाई फसाड प्रकाश सौन्दर्गीकरण का कार्य प्राधिकरण द्वारा किया गया है। जिससे श्रद्धालुओं तथा पर्यटकों को एक सुखद अनुभूति होगी।

हरिद्वार में डाम कोठी पुल का विद्युत फसाड सौन्दर्गीकरण कार्य
143.00 लाख
यह विद्युत सौंदर्गीकरण कार्य डाम कोठी नंबर-1 व तुलसी चौक के मध्य गंगनहर पर स्थित है। यह ब्रिज शहर की मुख्य स्थानों को जोड़ता है तथा इस मार्ग पर अति विशिट व्यक्तियों के साथ-साथ श्रद्धालुओं का आन्तरिक आवाजाही का मार्ग है। शहर को सुंदर व आकषर्ण बनाये जाने के उद्देशय से इस ब्रिज पर डाइनैमिक/स्थाई फसाड प्रकाश सौन्दर्गीकरण का कार्य प्राधिकरण द्वारा किया गया है। जिससे श्रद्धालुओं तथा स्थानीय नागरीकों को एक सुखद अनुभूति होगी।

हरिद्वार में हर की पौडी में पुलिस चौकी का जार्णोद्धार 159.00 लाख कार्यः-
हर की पौड़ी हिन्दुओं का पौराणिक तीर्थ केन्द्र है। जहाँ पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं स्नान, पूजा तथा आरती करते है। जिस कारण से उक्त स्थान श्रद्धालुओ की सुरक्षा के दृष्टिगत अति महत्वपूर्ण है।

उक्त स्थान पर लगभग 50 वर्ष पुरानी पुलिस चौकी स्थित थी। जिस पर पुलिस बल कानून एवं व्यवस्था को बनाये रखने के लिए अपनी सेवाएँ देते रहे हैं। सुरक्षा तथा आधुनिक रूप दिये जाने के दृष्टिगत उक्त स्थान पर नवनिर्मित पुलिस चौकी भवन उत्तराखंड की संस्कृति समाहित कर निर्मित किया गया है।




