नवीन चौहान.
पढ़ायी के साथ साथ छात्र जीवन के मूल्यों के प्रति जागरूक हो इस दिशा में सीबीएसई कार्य कर रहा है। डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित वैदिक आनंदोत्सव कार्यक्रम हमारे संस्कारों की तरफ ले जाने में बड़ा योगदान निभाएगा। इस तरह के कार्यक्रम हमें पौराणिकता की ओर ले जाने में मदद करते हैं। यह बात सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी मनीष अग्रवाल ने न्यूज 127 से खास बातचीत में कही।
वैदिक आनंदोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए मनीष अग्रवाल ने कहा वैदिक ज्ञान व गुरू शिष्य परंपरा का पहले से ही बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि आज समाज में नंबरों की होड़ छात्रों के कोमल मन पर दुष्प्रभाव डाल रहा है। ऐसा ना हो इसके लिए सीबीएसई कार्य कर रही है। जीवन के मूल्यों के प्रति जागरूकता आए, छात्र जीवन में सीखकर वह जीवन के संघर्षों में आगे बढ़ सके इस पर सीबीएसई की फोकस है। छात्र स्कूल में ही पढ़े उसे कोचिंग सेंटरों में ना जाना पड़े, वह स्कूली जीवन में ही भाग लेकर आगे बढ़े, इस पर फोकस किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि सीबीएसई के संज्ञान में आता है कि कोई स्कूल या टीचर कोचिंग सेंटर चला रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है।
डीएवी द्वारा आयोजित वैदिक आनंदोत्सव को लेकर कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में हमें अपने समाज से जुड़ने का मौका मिलता है। पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ती है। उच्च आदर्शों को सीखना मूल मंत्र है, जो इस मूल मंत्र को सीखता है तो वो तरक्की करेगा।



