ताजमहल में विदेशी पर्यटकों ने डांस करते हुए बनायी रील, गाइड पर कार्रवाई




Listen to this article

न्यूुज 127.
उत्तर प्रदेश के आगरा में विदेशी पर्यटकों द्वारा डांस करते हुए रील बनाने के मामले में वीडियो में विदेशी पर्यटकों के साथ डांस करते दिखायी दे रहे गाइड पर कार्रवाई की गई है।

एएसआई ने गाइड को पूछताछ के लिए बुलाकर उसका लाइसेंस जप्त कर लिया है। गाइड को CISF के माध्यम से पर्यटन पुलिस के हवाले किया गया। पर्यटन पुलिस ने शांति भंग में गाइड के खिलाफ की कार्रवाई। वीडियो वायरल होने के बाद एएसआई ने संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की।