नवीन चौहान, हरिद्वार। धर्मनगरी में सट्टे की खाईबाड़ी करने वाले माफियाओं पर ज्वालापुर कहर बनकर टूट रही है। पुलिस एक के बाद एक सट्टा माफियाओं को गिरफ्तार कर उनके नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुटी है। ज्वालापुर पुलिस ने सट्टा किंग शक्ति, सोनू फोगस के बाद अब एक और सट्टा कारोबारी रोशन को रंगेहाथों सट्टे की खाईबाड़ी करते हुये दबोचा है। आरोपी के कब्जे से करीब तीन हजार की नकदी और सट्टा पर्ची बरामद की गई है।
ज्वालापुर कोतवाली के कार्यवाहक प्रभारी संजीव थपरियाल ने बताया कि क्षेत्र के मौहल्ला पावधोई में अवैध तरीके से सट्टे का कारोबार संचालित किये जाने की सूचना मिली थी। सूचना पर उप निरीक्षक नितेश शर्मा को सट्टा कारोबारियों को पकड़ने के लिये लगाया गया। एसआई नितेश शर्मा की टीम ने पांवधोई में दबिश देकर आरोपी रोशन पुत्र मुबारिक निवासी पांवधोई को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी रोशन पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते आरोपी हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस को देखकर भागने लगा माफिया, जानिए पूरी खबर

