SP देहात और SDM ने गन्ने की ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर लगाए रिफ्लेक्टर टेप




Listen to this article

न्यूज 127.
एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह और SDM लक्सर गोपाल सिंह चौहान ने कोहरे में हादसों को रोकने के लिए गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए। पुलिस, प्रशासन व परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से यह अभियान चलाया गया।

सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने हेतु हरिद्वार पुलिस की पहल लगातार जारी है। कोहरे व अंधेरे के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए एसएसपी हरिद्वार के आदेश के अनुपालन में बुधवार को एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह व उप जिलाधिकारी लक्सर गोपाल सिंह चौहान द्वारा स्वयं सड़क पर उतर कर गन्ने की ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए।

पुलिस, प्रशाशन व परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चला कर देहात क्षेत्रांतर्गत शिव चौक, बालावाली तिराहा, बसेड़ी तिराहा व सुल्तानपुर आदि जगहों पर गन्ने की ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर टेप लगाए गए। इस दौरान उन्होंने किसानों को जागरूक करते हुए सर्दी के मौसम में कोहरे के प्रति सावधानी बरतने की अपील की।