Traffic rules: वाहन चलाते समय रखना होगा स्पीड़ का ध्यान, वरना कट जाएगा चालान




Listen to this article

न्यूज 127.
सर्दी के मौसम में कोहरे के चलते होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात पुलिस ने वाहनों की स्पीड को कंट्रोल करने के लिए गाइड लाइन जारी की है। उत्तर प्रदेश के नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे पर सर्दियों में कोहरे और धुंध से हादसों को रोकने के लिए स्पीड लिमिट 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक घटाई गई है। हल्के वाहनों के लिए स्पीड लिमिट 75 kmph और भारी वाहनों के लिए 50-60 kmph होगी।
जारी की गई गाइड लाइन के अनुसार स्‍पीड लिमिट क्रॉस करने वाले छोटे वाहनों का 2000 रुपये का चालान काटा जाएगा जबकि भारी वाहनों ने अगर स्‍पीड लिमिट क्रॉस तोड़ी तो 4000 रुपये का चालान कटेगा। यातायात पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वह सावधानी पूर्वक और तय की गई लिमिट से ही वाहन चलायी। ऐसा करने से उनकी यात्रा सुखद और सुरक्षित रहेगी।