न्यूज 127.
हरिद्वार में युवती से दोस्ती करने के बाद बंद कमरे में अश्लील वीडियो बनाकर लगातार ब्लैकमेल करते हुए दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने तत्काल मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे। फरार आरोपी के खिलाफ पांच हजार का इनाम घोषित किया। रानीपुर कोतवाली की पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
पुलिस के मुताबिक 21 नवंबर को एक युवती ने कोतवाली रानीपुर पर तहरीर देते हुए रिपोर्ट दर्ज करायी थी। उसका आरोप था कि इण्डस्ट्रीयल एरिया गैस प्लांट मे नौकरी के दौरान दोस्ती होने का फायदा उठाते हुए एक सहकर्मी ने उसके साथ दुष्कर्म किया व अश्लील वीडियो बनाकर लगातार ब्लैकमेल करते हुए कई बार फिर फायदा उठाया।
मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश में दबिश दी लेकिन वह हाथ नहीं लगा। उसकी गिरफ्तारी पर एसएसपी हरिद्वार ने पांच हजार रूपये का इनाम घोषित कर दिया था। कई जगह दबिश देने के बाद 4 दिसंबर को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी सचिन को सलेमपुर चौक से बहादराबाद जाने वाली रोड से दबोचने में कामयाबी हासिल की गई। आरोपी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले का रहने वाला है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भण्डारी, उ0नि0 प्रियंका इजराल, का0 उदय नेगी, का0 सुनील तोमर शामिल रहे।