Big न्यूज़: पूर्व सीएम हरीश रावत के करीबी कांग्रेसी नेता के घर ईडी की रेड




Listen to this article

पूर्व सीएम हरीश रावत के करीबी कांग्रेसी नेता के घर ईडी की रेड।न्यूज़ 127, देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मंगलवार सुबह ईडी (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कांग्रेस नेता और प्रॉपर्टी डीलर राजीव जैन के घर पर छापा मारा।

यह कार्रवाई चमन विहार स्थित उनके आवास पर की गई। बताया जा रहा है करीब 18 गाड़ियों में ईडी और सीआईएसएफ की टीम पहुंची। छापेमारी की शुरुआत सुबह 4 बजे हुई।

सूत्रों की माने तो, और इस दौरान करोड़ों रुपये की जमीन के दस्तावेज और कुछ नकदी भी बरामद की गई। राजीव जैन, जो पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी माने जाते हैं।

सूत्रों की माने तो पर अब करोड़ों रुपये के धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) के मामले में कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।