Trivender singh ravat: अवैज्ञानिक और अवैध खनन से पर्यावरण पर पड़ता है दुष्प्रभाव: त्रिवेंद्र सिंह रावत




Listen to this article

न्यूज 127.
पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि खनन चाहे अवैध तरीके से हो या फिर अवैज्ञानिक तरीके से दोनों ही पर्यावरण के लिए हानिकारक है। इनका दुष्प्रभाव हमारे पर्यावरण पर पढ़ता है। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि आपदाएं आती हैं तो अधिक नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि यह बात मैं नहीं कह रहा हूं, ये बातें विशेषज्ञ कहते हैं।


सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत गुरूवार को हरिद्वार पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया से औपचारिक बातचीत की। इस दौरान हरिद्वार के खनन मुददे पर कहा कि अवैध खनन या अवैज्ञानिक तरीके से हो रहा खनन पर्यावरण के लिए ठीक नहीं है। अवैध खनन से हरिद्वार ही नहीं अन्य स्थानों पर भी मौंते हुई हैं। जीवन और पर्यावरण सर्वोपरि है। सभी का कर्तव्य है कि वो पर्यावरण के संरक्षण के लिए स्वयं जागरूक होकर आगे आएं।

संसद में दिये गए संबोधन को लेकर कहा कि सभी ने गंभीरता के साथ मेरा लोकसभा में संबोधन सुना। हरिद्वार मेरी लोकसभा है, यहां की समस्याओं को उठाना मेरा दायित्व और कर्तव्य है। मेरी प्राथमिकता है कि हरिद्वार की समस्याओं को संसद में उठाकर उनका समाधान करा सकूं। निकाय चुनावों को लेकर कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है। यहां सभी कार्यकर्ताओं को मौका दिया जाता है। जो आवेदन आ रहे है उन पर संगठन ने जिन्हें जिम्मेदारी दी है वह रायशुमारी करेंगे। उसके बाद जो भी प्रत्याशी संगठन तय करेगा सभी कार्यकर्ता पूरी निष्ठा से उसके लिए चुनाव प्रचार कर उसे भारी मतों से जीताने का काम करेंगे।

हरिद्वार लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक देश एक चुनाव पर बोलते हुए कहा की देश की जनता चाहती है की बार-बार चुनाव नहीं होना चाहिए उससे विकास कार्य, जनजीवन और बच्चो की शिक्षा भी प्रभावित होती है प्रधानमंत्री ने रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में कमेटी बनाई थी जिसमे पक्ष और विपक्ष के लोग मौजूद थे।

संसद सत्र के दौरान हुए हंगामे पर हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बोलते हुए कहा मैं उसी स्थान पर था जहां राहुल गांधी जी ने बहुत ही बुजुर्ग सांसद है उड़ीसा से प्रताप सारंगी उनको धक्का मारा गया जिससे उनको चोट आई साथ ही सांसद मुकेश राजपूत को भी चोट आई है। सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस घटना पर दुख जताया है