HRDA: CM धामी के विजन को साकार कर रहे अंशुल सिंह, धर्मनगरी को मिलेगी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की सौगात




Listen to this article

नवीन चौहान
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन को हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आईएएस अंशुल सिंह साकार कर रहे हैं। उनके विजन से मॉटिवेट होकर अंशुल सिंह ने हरिद्वार में करीब 20 करोड़ रूपये की लागत से सिटी स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया है। इस स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में एक ही परिसर में काम्प्लेक्स में खिलाड़ियों को क्रिकेट प्रैक्टिस पिच, बॉक्स क्रिकेट, लॉन टेनिस कोर्ट, फुटसल कोर्ट, स्क्वैश कोर्ट, जिम, बैडमिंटन कोर्ट की सुविधा मिलेगी।

उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि यह प्रोजेक्ट बेहद कम समय में बनकर तैयार हुआ। इसका लाभ आने वाले समय में राष्ट्रीय खेलों में भी लिया जा सकेगा। इस स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में खिलाड़ी न केवल प्रेक्टिस से अपनी प्रतिभा को और अधिक निखार सकेंगे, बल्कि यहां टूर्नामेंट भी कराए जा सकेंगे। कॉम्प्लेक्स में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है। विद्युत व्यवस्था के लिए आधुनिक तकनीक और उपकरणों का इस्तेमाल किया गया है। बैकअप के लिए जेनरेटर की सुविधा भी यहां उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट को समय से पूरा करने में प्राधिकरण और प्रोजेक्ट से जुड़े सभी लोगों की मेहनत रंग लायी है।

धर्मनगरी हरिद्वार को खेल के क्षेत्र में यह एक ओर सौगात प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लोकार्पण के बाद सौंप देंगे। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से तैयार सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री सुबह साढ़े ग्यारह बजे हरिद्वार पहुंचेंगे। यहां वह मुख्यमंत्री सिटी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स को धर्मनगरी के खिलाड़ियों को समर्पित करेंगे।

कॉम्प्लेक्स में यह मिलेगी खेल सुविधा
काम्प्लेक्स में खिलाड़ियों को क्रिकेट प्रैक्टिस पिच, बॉक्स क्रिकेट, लॉन टेनिस कोर्ट, फुटबॉल कोर्ट, स्क्वैश कोर्ट, जिम, बैडमिंटन कोर्ट की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री नगर निगम, एचआरडीए और खनन न्यास निधि की कुल 54.32 करोड़ की 239 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे।

अंशुल सिंह की दूरदर्शी सोच
हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह की दूरदर्शी सोच के चलते हरिद्वार के स्पोर्टस काम्पेक्स स्पोर्टस हब के रूप में तैयार हो चुका है। हरिद्वार के अलावा दूसरे राज्यों के बच्चे यहां अपनी खेल प्रतिभा को निखार सकते है। बेहद ही भव्य तरीके से स्पोर्टस काम्लेक्स तैयार किया गया है। यहां पर जिम, योगा, बैडमिंटन, टेबिल टेनिस, लॉन टेनिस, क्रिकेट अभ्यास के लिए पिच तैयार की गई है।