Nagar Nigam haridwar: वार्ड 56 से कमलजीत राजपूत ने जतायी दावेदारी, विधायक आदेश चौहान को सौंपा अपना आवेदन




Listen to this article

न्यूज 127, दीपक चौहान.
नगर निगम हरिद्वार के वार्ड संख्या 56 हनुमंतपुरम से कमलजीत राजपूत ने अपनी दावेदारी पेश की है। उन्होंने अपना आवेदन रानीपुर विधायक आदेश चौहान को सौंपा है। इस दौरान भारी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे।

कमलजीत राजपूत भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता है। वर्तमान में वह जगजीतपुर क्षेत्र के बूथ संख्या 56 से बूथ अध्यक्ष हैं। वर्ष 2016 से 2019 तक बहादराबाद मंडल मंत्री का दायित्व संभाला। वर्तमान में कमलजीत सिंह किसान मोर्चा के मीडिया प्रभारी भी हैं। रानीपुर विधानसभा 26 बीएचईएल के मीडिया सह प्रभारी के पद पर भी वह कार्य कर रहे हैं।

रानीपुर विधानसभा में चुनाव के दौरान विधायक आदेश चौहान के समर्थन में लगातार कार्य किया। चुनाव के दौरान मतदताओं चुनाव के लिए प्रेरित करने में महति भूमिका निभायी। लोकसभा चुनाव 2024 में हरिद्वार में भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के लिए कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में कार्य किया। जिलाध्यक्ष क्रीड़ा भारती के दायित्व को भी जिम्मेदारी के साथ निभाया। कमलजीत राजपूत ने बताया कि वह पिछले 16 सालों से भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं। यदि संगठन उन्हें प्रत्याशी बनाता है तो वार्ड 56 को नगर निगम हरिद्वार के आदर्श वार्ड बनाने का प्रयास करेंगे।

आवेदन देते समय राममोहन वालिया, कपिल वालिया, चन्दन सैनी, सुनील पाल, अमित कबीर, विकास अग्रवाल, जितेंदर कुमार, अमरेश, जावेद, नौसाद, संदीप धीमान, कपिल यादव, नंदू धीमान, हरितिक, निखिल वालिया, नितीश चौधरी, ऋषभ राठी, सागर चौधरी, गोपाल आर्यन, सलमानी अमीर, अंकित सैनी, संजय सैनी, अंकित बर्मन, अजित कटारिया अंकित कटारिया देवेश बर्मन कार्तिक राजपूत शेर सिंह सागर रवि कुमार, अंकित कुमार, जानू अग्रवाल, दीपक आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।