न्यूज 127.
जिम कॉर्बेट में अजीब घटना सामने आयी है। यहां एक हाथी को बाघ ने 3 दिन तक इतना दौड़ाया कि हाथी की थक कर मौत हो गई। यह बिजरानी पर्यटन जोन की घटना है। उपनिदेशक राहुल मिश्रा ने बताया कि बिजरानी रेंज के सफारी वाले रास्ते पर आज एक हाथी का शव मिला है। गश्त के दौरान एक बाघ को मृत हाथी के पीछे लगातार देखा जा रहा था, जिसका वीडियो भी बनाया गया था। उन्होंने बताया कि रात में भी बाघ इस हाथी के पीछे था, जिससे यह हाथी थक हारकर नीचे गिर गया और इसकी मौत हो गई। वन अधिकारियों की मौजूदगी में हाथी के शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
बाघ ने इतना दौड़ाया कि थककर गिर गया हाथी और हो गई मौत


