Big news: शिवालिकनगर में गरजी जेसीबी और बुलडोजर, हटाया अतिक्रमण




Listen to this article

न्यूज 127.
उत्तराखण्ड राज्य में प्रस्तावित 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए हरिद्वार में भी तैयारी शुरू कर दी गई है। इसी क्रम में शहर के मुख्य रास्तों और चौराहों का अतिक्रमण हटाया जाने लगा है।
सोमवार को जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर नगर पालिका परिषद् शिवालिकनगर ने आई०एम०सी० चौक से नवोदयनगर चौक होते हुये वन्दना कटारियां स्टेडियम तक मुख्य सड़क के दोनो ओर अस्थायी अतिकमण को पुलिस बल की सहायता से हटाया। इस दौरान अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी गई कि यदि उन्होंने फिर से अतिक्रमण करने का प्रयास किया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई के दौरान एसडीएम अजयवीर सिंह, सुभाष कुमार अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद् शिवालिकनगर मौके पर मौजूद रहे। नगर पालिका परिषद् शिवालिकनगर के शाहरूख, रजत मित्तल, इस्तकार अली एवं अन्य कर्मचारी उपस्थिति रहे।