न्यूज 127. दीपक चौहान
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मैदानियान में विद्युत विभाग की टीम ने एक घर में केबिल में कट लगाकर बिजली चोरी होती पकड़ी। बिजली चोरी पकड़े जाने पर आरोपी ने हंगामा करते हुए बिजली कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए। बताया जा रहा है कि आरोपी कथित समाजसेवी का चोला ओढ़कर रहता है और पूर्व में भी उसके यहां बिजली चोरी पकड़ी जा चुकी है।
बताया जा रहा है कि आरोपी पर पूर्व में भी विद्युत चोरी के 2 मामलें दर्ज हैं। विभाग का लगभग 2 लाख का बकाया उस पर है। उसने पूर्व में एक लाइन मैन पर पैसे लेकर बिल जमा न करने का झूठा आरोप लगाया था। शिकायत के बाद लाइनमैन को दूसरे स्थान पर तैनात कर दिया गया था और पूरे मामले की जांच बैठायी गई थी। सोमवार को विभागीय टीम विजिलेंस टीम के साथ मौके पर पहुंची तो कथित समाजसेवी के यहां बिजली चोरी पकड़े जाने पर उसने भीड़ एकट्ठा कर हंगामा किया।
एसडीओ विद्युत वितरण खंड ज्वालापुर का कहना है कि मैदानियान मोहल्ले में घर में चोरी से बिजली चलाई जा रही थी, शिकायत के आधार पर जांच करायी गई जो सही मिली। पूर्व में भी यहां दो बार बिजली चोरी पकड़ी गई है। टीम के साथ अभद्र व्यवहार और बदसलूकी की गयी। भीड़ इकट्ठा कर दबाव बनाने की कोशिश की गई।
ज्वालापुर में बिजली चोरी पकड़े जाने पर आरोपी ने किया हंगामा



