SSP ने लापरवाह अफसरों को लगायी फटकार, सुधार की दी चेतावनी




Listen to this article

न्यूज 127.
हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मंगलवार को अपराध गोष्ठी में अच्छा कार्य करने वाले 22 पुलिसकर्मियों की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया। वहीं दूसरी ओर लापरवाह अफसरों और पुलिस कर्मियों को फटकार लगाते हुए कार्य में सुधार की चेतावनी दी।


एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये कि वह क्रिसमस और नववर्ष पर होने वाले कार्यक्रमों को देखते हुए अपने-अपने क्षेत्र में गश्त करते हुए संघन चैकिंग अभियान चलाए। एसएसपी ने नववर्ष के जश्न के बीच हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा। नगर निकाय चुनाव को लेकर कहा कि आचार संहिता लागू हो चुकी है पुलिस से सम्बन्धित समस्त तैयारियों को समय से पूरा किया जाए। क्षेत्राधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में संवेदनशील स्थानों की समीक्षा कर समय से ब्रीफ करें। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने के लिए चौपाल के माध्यम से जनता को जागरूक करने और मादक तस्करी पर लगाम लगाने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने को कहा। छह माह से अधिक समय से लंबित चल रहे अभियोगों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। कहा कि थाना क्षेत्रों में शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिए छोटी घटना को भी गंभीरता से लें। रात्रि के समय गश्त पीकेट ड्यूटी में नियुक्त पुलिसकर्मियों के लिए अलाव और चाय की व्यवस्था करने के निर्देश थाना प्रभारियों को दिये। सत्यापन ​अभियान को और ​​अधिक गंभीरता से चलाने के निर्देश दिये। क्राइम मीटिंग में एसपी सिटी पंकज गैरोला, एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल, एसपी संचार विपिन कुमार समेत सभी क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी मौजूद रहे।