न्यूज 127.
भाजपा ने पूर्व में घोषित लंढोरा नगर पंचायत सीट पर सहयोगी दलों के प्रत्याशी को समर्थन का निर्णय लिया है। सूत्रों की मानें तो इस सीट पर भाजपा को हार का डर सता रहा था, इसलिए उसने इस सीट पर अपना प्रत्याशी उतारने में हाथ पीछे खींच लिए।
पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि कुछ सीटों पर पार्टी ने सहयोगी दलों को समर्थन देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी के स्थान पर अब सहयोगी दलों को समर्थन पार्टी देगी और लंडोरा नगर पंचायत में भाजपा का कोई उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ेगा।