राजीव शर्मा ने शिवालिकनगर से अध्यक्ष पद पर किया नामांकन




Listen to this article

न्यूज 127.
शिवालिकनगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद के ​लिए भाजपा प्रत्याशी राजीव शर्मा ने अपना नामांकन किया। वह अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे। इस दौरान रानीपुर विधायक आदेश चौहान और जिलाध्यक्ष संदीप गोयल भी मोजूद रहे।
राजीव शर्मा ने कहा कि नगर पालिका परिषद, शिवालिकनगर से अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया है। इस ऐतिहासिक पल ने मेरे संकल्प को ओर दृढ़ किया है कि मैं आपके विश्वास पर खरा उतरते हुए नगर पालिका परिषद, शिवालिक नगर के विकास और समृद्धि के लिए निरंतर कार्य करता रहूंगा। इस दौरान जिला महामंत्री आशु चौधरी, आशुतोष शर्मा, मण्डल अध्यक्ष कैलाश भंडारी समेत पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।