DIG कलानिधि नैथानी के निर्देश पर चिन्हित 29420 अपराधियों पर अब पुलिस की नजर




Listen to this article

न्यूज 127.
डीआईजी कलानिधि नैथानी, मेरठ परिक्षेत्र के निर्देश पर चलाए गए आपरेशन पहचान के तहत रेंज के 29420 अपराधियों को चिन्हित किया गया। चिन्हित किये गए सभी अपराधी अब पुलिस की रडार पर हैं। इनमें से ऐसे अपराधी जिन पर 10 या उससे अधिक मुकदमें पंजीकृत है उनकी हिस्ट्रीशीट खोलकर निरोधात्मक और संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई करने के निर्देश दिये गए हैं।
आपरेशन पहचान के तहत जनपद मेरठ में 9788 अपराधी, जनपद बुलंदशहर में 7766 अपराधी, जनपद बागपत में 7590 अपराधी और जनपद हापुड़ में 3509 अपराधी चिन्हित किये गए। यह सभी अपराधी अभियान के पहले तीन सप्ताह के अंदर चिन्हित किये गए। चिन्हित 29420 अपराधियों में से 16813 को सत्यापित किया गया है। इनमें से जो मर चुके हैं या जेल में बंद है उन्हें छोड़कर अन्य सभी अब पुलिस की निगरानी में हैं। डीआईजी ने सत्यापन से 86 ऐसे अपराधियों को चिन्हित किया है जिनके खिलाफ 10 या उससे अधिक अभियोग पंजीकृत हैं, लेकिन अभी तक इनकी हिस्ट्रीशीट नहीं खुली है। डीआईजी द्वारा निर्देश दिए गए कि इन अपराधियों की सक्रियता को देखते हुए तत्काल इनकी हिस्ट्रीशीट खोलकर इनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करायी जाए। इसके साथ ही इनकी जमानत निरस्तीकरण और संपत्ति जब्तीकरण के भी निर्देश दिए गए। इसके अलावा शेष 11474 चिन्हित अपराधियों का सत्यापन भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश डीआईजी द्वारा दिये गए हैं।