ठेके पर बेची जा रही थी मिलावटी शराब, आबकारी टीम ने मारा छापा




Listen to this article

न्यूज 127. दीपक चौहान।
देसी शराब के ठेके पर मिलावटी शराब बेचे जाने का मामला सामने आया है। देहरादून से आई आबकारी विभाग की टीम ने छापा मारकर यह गोरखधंधा पकड़ा है। बताया जा रहा है कि ठेके पर ट्रैटा पैक में से इंजेक्शन की सीरिंज से शराब निकालकर उसमें पानी और अन्य मिलावटी सामान मिलाकर बेचा जा रहा था।
यह गोरखधंधा पथरी क्षेत्र के शाहपुर में स्थित देसी शराब के ठेके पर चल रहा था। आबकारी आयुक्त के निर्देश पर देहरादून जिले के आबकारी अधिकारी प्रभाशंकर मिश्रा की अगुवाई में टीम ने यह छापेमारी की। बताया जा रहा है कि इस संबंध में शिकायत मिलने के बाद देहरादून से टीम भेजी गई थी। जांच के दौरान पाया गया कि ठेके पर टैट्रा पैक से सीरिंज की मदद से शराब निकाली जा रही थी। इसके स्थान पर उसमें पानी या अन्य लिक्विड मिलाकर उसे फेविक्विक से सील कर दिया जाता था। मौके से टैट्रा पैक से निकाली गई शराब के पव्वे, शराब निकालने के लिए इस्तेमाल की जा रही सीरिंज व अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद हुई है।

मिलावटी शराब से जान को खतरा
यह भी संदेह व्यक्त किया कि टैट्रा पैक में किसी जहरीले कैमिकल का उपयोग भी किया जा सकता है, जिससे जान पर बड़ा खतरा हो सकता है। यहां से बरामद शराब के सैंपल लिए गए हैं। जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा जाएगा।

हरिद्वार आबकारी विभाग पर सवाल
हरिद्वार में अवैध शराब की तस्करी के मामले आए दिन सामने आते हैं। अब यह नया तरीका मिलावटी शराब बेचने का सामने आया है। शिकायत के आधार पर देहरादून की टीम ने हरिद्वार में आकर छापेमारी की और आबकारी विभाग हरिद्वार की टीम को भनक तक नहीं लगी। ऐसे में हरिद्वार की टीम पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

ये रहे टीम में शामिल
आबकारी आयुक्त हरिचंद सेमवाल के निर्देश पर देहरादून के जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में प्रेरणा बिष्ट, आबकारी निरीक्षक (क्षेत्र 3 ऋषिकेश) ने विशेष रूप से उल्लेखनीय भूमिका निभाई। दल में दर्शन सिंह, आबकारी निरीक्षक (सेक्टर 1 देहरादून) व मानवेन्द्र सिंह पंवार, आबकारी निरीक्षक (मुख्यालय) भी सम्मिलित रहे।