न्यूज 127.
शिवालिकनगर अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी राजीव शर्मा के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया।
अपने संबोधन में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हरिद्वार के कार्यकर्ताओं ने बड़ी की जिम्मेदारी से कार्य कर पार्टी प्रत्याशी को जिताने का काम किया। मैं इसे नहीं भूल सकता। इनमें से कुछ को संगठन ने पार्षद और सभासद का प्रत्याशी बनाया है। सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाए देने आया हूं। सभी से अपील करता हूं कि भाजपा प्रत्याशियों को बहुमत के साथ जिताने का कार्य एकजुटता के साथ करें। सबसे बड़ी सोच विजन और नीयत की है। नीयत सही तो अच्छा कार्य करेंगे, नीयत में खोट होगा तो कहीं न कहीं घोटाला जरूर होगा। कोरोना काल में हमने बड़ी तेजी के साथ लैब स्थापित कराने का कार्य किया। हम अतीत से सीखकर आगे बढ़ सकते हैं। शिवालिकनगर पालिका एक छोटी पालिका है, लेकिन इसने अच्छा काम करके दिखाया। कुछ योगदान करने का मौका मुझे भी मिला। यह पालिका छोटी जरूर है लेकिन हरिद्वार के लिए बड़ी महत्वपूर्ण है। दुनियाभर के देशों में रहने वाला हिंदू एक बार हरिद्वार जरूर आना चाहता है। हमारे शहर की जो पहचान है, जो धार्मिक महत्व है उसे संवारना का कार्य केवल भाजपा कर सकती है और कोई दल नहीं कर सकता। मुझे पूरा विश्वास है कि हम सभी सीटों पर बहुमत हासिल करेंगे। इस पालिका की 13 सीटों पर भाजपा प्रत्याशी को जिताकर भाजपा का बोर्ड बनाएंगे ऐसा मुझे विश्वास है।
इस दौरान रानीपुर विधायक आदेश चौहान, जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने भी संबोधन दिया। जिला महामंत्री आशुतोष और आशु, उज्जवल पंडित, संजीव चौधरी, अमित, विक्रम भुल्लर आदि तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष प्रत्याशी राजीव शर्मा ने अपने कार्यकाल के दौरान नगर पालिका शिवालिकनगर में कराए गए विकास कार्यों और अन्य उपलब्धियों को गिनाया।
BJP प्रत्याशी राजीव शर्मा के चुनाव कार्यालय का सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया उद्घाटन



