न्यूज 127. दीपक चौहान।
नगर निगम हरिद्वार के चुनावों में प्रचार अभियान तेजी पकड़ रहा है। प्रत्याशी डोर टू डोर जाकर जनता से अपने लिए वोट मांग रहे हैं। पार्षद प्रत्याशी अपने वार्ड में चुनाव कार्यालय खोलकर प्रचार को गति प्रदान कर रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को वार्ड नंबर 54 गुरूकुल से भारतीय जनता पार्टी के पार्षद प्रत्याशी नागेंद्र राणा के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन विधायक आदेश चौहान और मेयर प्रत्याशी किरण जैसल ने फीता काटकर किया। इस दौरान विधायक आदेश चौहान ने कहा कि भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो विकास की राजनीति करती है। हमें जनता पर पूरा भरोसा है कि पार्षद प्रत्याशी नागेंद्र राणा और मेयर प्रत्याशी किरन जैसल को जनता अपना भरपूर आशीर्वाद देगी। पार्षद प्रत्याशी नागेंद्र राणा ने कहा कि जनता का आशीर्वाद मिला तो वह अपने वार्ड को आदर्श वार्ड बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। जनता की समस्याओं को प्रमुखता के साथ उठाकर उनका निस्तारण कराया जाएगा।
वार्ड नंबर 54 से बीजेपी से पार्षद प्रत्याशी नागेंद्र राणा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन




