न्यूज 127. दीपक चौहान
हरिद्वार में आप की मेयर प्रत्याशी शिप्रा सैनी अपने प्रचार अभियान को लगातार तेज कर रही हैं। उन्होंने वार्ड नंबर 54, 57, 58 में डोर टू डोर प्रचार किया। वार्ड नंबर 25- संदेश नगर, वार्ड नंबर -45 तपोवन नगर, वार्ड नंबर -59 सीतापुर में कार्यालय का उद्घाटन किया। वार्ड नंबर-26 और वार्ड नंबर-45 में डोर टू डोर प्रचार भी किया।

इस अवसर पर शिप्रा सैनी ने कहा कि भाजपा द्वारा मेडिकल कॉलेज को प्राइवेट सेक्टर में देने से जनता में नाराजगी है। इससे छात्रों का भविष्य दांव पर लग गया है। जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है। मेडिकल छात्र भी इसको लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बीजेपी गरीब वह मध्यम वर्ग लोगों की जो मूलभूत आवश्यकताएं है उसकी अनदेखी कर रही है। इसका उदहारण बिजली के क्षेत्र में प्री-पेड स्मार्ट मीटर लाकर जनता का शोषण करने की तैयारी है। इसी क्रम में स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों को जो सुविधाएँ मिलनी थी सरकारी रेटों पर उसकी अनदेखी करके एक बाहर के ट्रस्ट को मेडिकल कॉलेज को पीपीपी मोड पर दे दिया गया है। कहीं-न-कहीं अब इस मेडिकल कॉलेज में भी प्राइवेट हॉस्पिटलों की तरह ट्रस्ट द्वारा लूट खसोट की जाएगी। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।