न्यूज 127.
हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में एक सन्यासी ने अपने मकान के अंदर फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मकान का दरवाजा अंदर से बंद था। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दरवाजे को तोड़कर अंदर प्रवेश किया।
थाना कनखल प्रभारी के मुताबिक मृतक सन्यासी का नाम सुरेश्वरानंद है। उम्र करीब 68 साल है। वह यहां शांति भवन अपार्टमेंट के फ्लैट में रहते थे। उनकी पत्नी की करीब एक साल पहले मृत्यु हो चुकी है। परिवार के लोग दिल्ली में रहते हैं। फिलहाल पुलिस को कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिवार के आने के बाद ही सुसाइड किये जाने के कारण का पता चलेगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि सुरेश्वरानंद ने करीब एक साल पहले जूना अखाड़े की सदस्यता ली थी।
जूना अखाड़े के सन्यासी ने फांसी लगाकर दी जान



