मकर संक्रांति के कार्यक्रम सकुशल संपन्न कराने के लिए DIG ने दिये दिशा निर्देश




Listen to this article

न्यूज 127.
डीआईजी मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी ने मकर संक्रांति के अवसर पर मेरठ परिक्षेत्र के अधीनस्थ जनपदों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को सकुशल संपन्न कराने के लिए जनपद अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये हैं।

मकर संक्रांति के अवसर पर मेरठ परिक्षेत्र के अधीनस्थ जनपदों में 25 स्थलों पर स्नान / मेले का आयोजन, 01 शोभायात्रा, 17 भंडारे एवं 19 अन्य कार्यक्रम होने प्रस्तावित हैं, जिसमें जनपद मेरठ में 04 स्थलों पर स्नान / मेले का आयोजन, 01 शोभायात्रा, 06 भंडारे, जनपद बुलंदशहर में 13 स्थलों पर स्नान / मेले का अयोजन और 12 अन्य कार्यक्रम, जनपद बागपत में 07 स्थलों पर स्नान / मेले का अयोजन, 02 भंडारे और 07 अन्य कार्यक्रम व जनपद हापुड़ में 01 स्थल पर स्नान/मेले का अयोजन और 09 भंडारे होने प्रस्तावित हैं।

डीआईजी कलानिधि नैथानी नेसमस्त क्षेत्राधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित होने वाले सभी प्रकार के कार्यक्रमों को सकुशल संपन्न कराने के लिए निर्देशित किया। डीआईजी द्वारा थाना प्रभारियों को सचेत किया गया कि जहां पर भीड़ की अधिक संभावना हों, वहां पर पर्याप्त पुलिस बल लगाकर स्नेचर, जेबकतरों, मनचलों आदि पर सतर्क दृष्टि रखी जाए।

डीआईजी ने बताया कि स्नान घाटों पर एसडीआरएफ, पीएसी फ्लड टीम, स्थानीय गोताखोर तैनात कर लिए जाएं ताकि किसी अपरिहार्य स्थिति से बचाव किया जा सके। कहा कि सभी कार्यक्रमों को सकुशल संपन्न कराने के​ लिए पुलिस सर्तक और सचेत रहे।