25 हजार का इनामी पुलिस मुठभेड़ में घायल




Listen to this article

न्यूज 127. दीपक चौहान।
देर रात पुलिस के साथ हुई बदमाशों की मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जबकि दूसरा अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर एसएसपी भी मौके पर पहुंचे। बाद में अस्पताल पहुंचकर घायल बदमाश के बारे में जानकारी की।
बदमाश का नाम शेरखान बताया गया है, इस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित है। एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि मंगलौर क्षेत्र में देर रात चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवक तेजी से निकले। उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने पुलिस टीम पर गोली चला दी। बाइक सवारों का पुलिस ने पीछा किया और आत्मरक्षार्थ गोली चलायी जो एक बदमाश के पैर में जा लगी। पुलिस ने घायल बदमाश को पकड़ लिया जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया। बदमाश का नाम शेरखान है जो मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। आरोपी पर कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।