कांग्रेस मेयर प्रत्याशी अमरेश बालियान ने किया जनसंपर्क




Listen to this article

न्यूज 127.
कांग्रेस मेयर प्रत्याशी अमरेश बालियान ने मंगलवार को कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ अपना चुनाव प्रचार अभियान जारी रखा। जटवाड़ा पुल से श्री राम चौक तक बाजार में जनसंपर्क करते हुए उन्होंने जनता से आशीर्वाद मांगा।
इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस के साथ हैं। जनता ने तय कर लिया है कि नगर निगम हरिद्वार में कांग्रेस का ही बोर्ड बनाएंगे। बीजेपी कॉरिडोर योजना लाकर शहर में तोड़फोड़ शुरू करेगी। इस योजना से सरकार रोजगार छीनने का काम करेगी। महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग, युवा कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव इशिता सेढा ने कहा कि राजकीय मेडिकल कॉलेज का निजीकरण कर भाजपा ने जनता को ठगने का काम किया है। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना और युवा नेता वरुण बालियान ने कहा कि कांग्रेस ने सदैव जनहित के मुद्दे उठाए। इसीलिए जनता कांग्रेस को अपना आशीर्वाद दे रही। हमें मिलकर स्मैक के नशे से शहर को बचाना है।
इस अवसर पर मुरली मनोहर, मकबूल कुरेशी, अंकित चौहान, हाजी शहाबुद्दीन, तीरथ पाल रवि, अरशद ख्वाजा, किरण कौशिक, नितिन कौशिक, मंजू रानी, पराग मिश्रा, अज्जू खान, रजत सोलंकी, मोहित चौधरी, अंकित चौधरी, अथर अंसारी, मौसम, नोमान अंसारी, आकिब खान, राव रोहिल, जावेद पीर जी, प्रमिला देवी आदि शामिल रहे।