मेयर प्रत्याशी किरण जैसल का संकल्प पत्र बनाने से पहले जनता से मांगे सुझाव




Listen to this article

न्यूज 127. दीपक चौहान।
भाजपा प्रत्याशी किरण जैसल का चुनावी संकल्प तैयार करने के लिए भाजपा ने शहर की जनता से सुझाव मांगे है। इसी क्रम में आज शहर के प्रमुख स्थानों पर भाजपा की ओर से सुझाव पेटिका रखवायी गई। बड़ी संख्या में लोगों ने अपने सुझाव साझा किये हैं।

जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा ने बताया कि बुधवार को दोपहर 12:00 से 3:00 बजे तक भाजपा प्रत्याशी किरण जैसल के संकल्प पत्र बनाने को लेकर आम जनमानस से सुझाव एकत्रित किए गए।

सुझाव पेटिका शहर के राठी चौक, हर की पौड़ी, वाल्मीकि चौक, शिव मूर्ति चौक, शंकराचार्य चौक, श्रीराम चौक, कटहरा बाजार, पुल जटवाड़ा, सब्जी मंडी ज्वालापुर, राजा गार्डन जगजीतपुर, चौक बाजार कनखल, पुलिस थाना कनखल आदि नगर निगम हरिद्वार क्षेत्र के 15 स्थान पर सुझाव पेटी रखकर आम जनमानस के सुझाव एकत्र किये गए।

जनता के सुझावों के आधार पर ही भाजपा मेयर प्रत्याशी किरण जैसल का संकल्प पत्र तय होगा कि किस शहर की जनता किस प्रकार शहर का विकास चाहती है। सुझाव देने को लेकर लोगों में काफी जागरूकता देखने को मिली।