दोस्त की प्रेमिका से बात करना बना हत्या की वजह, तीन गिरफ्तार




Listen to this article

न्यूज 127. दीपक चौहान।
हरिद्वार की सिडकुल थाना पुलिस ने युवक के गुमशुदा होने के रहस्य से सनसनीखेज पर्दा उठाया है। युवक की उसके ही दोस्तों ने हत्या कर शव फेंक दिया था। पुलिस ने हत्या में शामिल तीन युवकों को गिरफ्तार कर पूरे प्रकरण से पर्दा उठा दिया है। हत्या की वजह मृतक युवक द्वारा अपने दोस्त की प्रेमिका से नजदीकी बढ़ाना सामने आया है।
पुलिस के मुताबिक 15 जनवरी को बिजेंद्र पाल निवासी काकड़ा थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर ने थाना सिड़कुल में अपने पुत्र विनीत के 12 जनवरी की शाम से लापता होने की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करायी थी। पुलिस ने पूरे मामले से एसएसपी और एसपी सिटी को अवगत कराया। जिसके बाद एसएसपी के दिशा निर्देशन में पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों ने युवक के लापता होने वाले स्थान के आसपास के करीब 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। मोबाइल की सीडीआर खंगाली गई। इस दौरान पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे। जिसमें कुछ युवकों के साथ विनीत बाइक पर जाता देखा गया।
थाना सिडकुल पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक एवं मैन्युअल तरीके से मेहनत करते हुए उक्त तीनों व्यक्तियों के नाम अंकुश, सचिन व जॉनी उर्फ अनंत का पता लगाया एवं उनको सुभाष एंक्लेव IP2 से दबोचते हुए पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा गुमशुदा विनीत उपरोक्त को अपने साथ ले जाकर शराब पिलाकर उसकी हत्या कर शव को छुपाये जाने की बात स्वीकार की गयी।
आरोपियों की निशांदेही पर डेंसो चौक हेमा कंपनी से होते हुए कृष्णा गार्डन को जाने वाली कच्ची सड़क में पड़े निर्माणाधीन सामग्री बजरी के पास से झाड़ी से मृतक की चप्पल व चाकू जिससे उसका गला काटकर हत्या की थी एवं मौके से मृतक के शव को बरामद किया गया।
आरोपियों द्वारा विनीत के मोबाइल फोन को थाना कलियर क्षेत्र में फेके जाने की बात कही गयी जिसपर पुलिस टीम द्वारा मौके पर वीवो कंपनी मोबाइल की बॉडी का टूटा हुआ टुकड़ा बरामद किया गया।
पकड़े गए अभियुक्त अंकुश एवं सचिन एक ही गांव के रहने वाले हैं तथा मिनाक्षी पॉलीमर कम्पनी सिड़कुल में कार्य करते हैं और सचिन, अंकुश के मकान सुभाष एंक्लेव ip 2 सिडकुल में किराये पर रहता है। मृतक विनित विक्टोरिया कम्पनी में कार्य करता था तीनों आपस में बढ़िया दोस्त थे। मृतक विनीत मुख्यतः अंकुश का दोस्त है। एक दिन अंकुश का फोन अचानक बन्द होने पर उसने मृतक विनीत के फोन से अपनी महिला मित्र को फोन किया जिससे महिला का मोबाइल नम्बर मृतक विनीत के पास आ गया। एक दिन उसने मौका पाकर अंकुश की महिला मित्र से बात की और उसे अपनी बातों में उलझा लिया धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत लंबी होने लगी और दोनों के बीच प्रेम-संबंध हो गए। जैसे-जैसे यह बातचीत बढ़ने लगी वैसे-वैसे अंकुश की महिला मित्र ने अंकुश से बात करना कम कर दिया और लास्ट में अंकुश से बातचीत बंद हो गई।
ऐसा होने की वजह जब अंकुश को पता चली तो वह गुस्से से आग बबूला हो गया उसने तभी विनीत को ठिकाने लगाने का प्लान बना लिया। मृतक विनीत द्वारा दोस्ती की आड़ में विश्वास पर भौंके गए खंजर का बदला लेने के लिए आठवीं पास अंकुश ने अपने अन्य दसवीं पास दोस्तों “सचिन व जॉनी” के साथ मिलकर पार्टी करने के नाम पर अपने साथ विनीत को मोटरसाइकिल में ले जाकर पहले खूब शराब पिलाई फिर चाकू से गला काटकर उसकी हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए शव को झाड़ियों में डाल दिया और मोबाइल फोन को कलियर ले जाकर तोड़कर नहर में फेक दिया। जिसको हरिद्वार पुलिस ने बरामद कर लिया।