न्यूज 127.
हरिद्वार में कांग्रेस के मेयर और पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और हरियाणा के सांसद सतपाल ब्रह्मचारी के नेतृत्व में दूधाधारी चौक से शिव मूर्ति तक रोड शो निकाला गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।
इस दौरान सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि भाजपा जनता के साथ धोखा करती है। कॉरिडोर मुद्दे पर मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक का बयान अलग-अलग है वहीं मेडिकल कॉलेज को निजी हाथों में सौंपना जनता के साथ बहुत बड़ा विश्वासघात है। प्रदेश अध्यक्ष करण महारा ने कहा की बीजेपी हर सरकारी संस्था का निजीकरण करना चाहती है। सरकार किसी भी सरकारी संस्थान को चलाने में फेल साबित हो रही है।
मेयर प्रत्याशी अमरेश बालियान ने कहा कि जनता कांग्रेस के साथ है और नगर निगम में कांग्रेस का बोर्ड बनना तय है। इस अवसर पर निवर्तमान मेयर अनिता शर्मा, पार्षद प्रत्याशी महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग, विधायक रवि बहादुर, डा संजय पालीवाल, युवा कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव इशिता सेढा, अशोक शर्मा, जिलाध्यक्ष कैश खुराना, केके पालीवाल आदि सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।