न्यूज 127. दीपक चौहान।
कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र की नक्षत्र कालोनी में बीती देर रात एक फ्लैट में अचानक लगी आग से हड़कंप मच गया। परिवार के सदस्य तो किसी तरह आग से सुरक्षित बाहर आ गए लेकिन परिवार का मुखिया आग में अंदर ही फंस गया। जान बचाने के लिए वह फ्लैट की तीसरी मंजिल से नीचे कूद गया लेकिन कूदने से उसकी हड्डियां बुरी तरह टूट गई जिससे उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार ज्वालापुर क्षेत्र में हाईवे से सटी नक्षत्र वाटिका कॉलोनी में मानवेंद्र उर्फ सोनू (36) परिवार के साथ रहते थे। पुलिस के मुताबिक बुधवार तड़के करीब ढाई बजे अचानक उनके फ्लैट में आग लग गई। आग लगने से मोके पर हड़कंप मच गया। कमरे में सो रहे पत्नी और बेटा किसी तरह आग से बचकर बाहर आ गए लेकिन परिवार का मुखिया आग फैलने के कारण अंदर ही फंस गया। जान बचाने के लिए वह अपने फ्लैट से नीचे कूद गया। तीन मंजिल से नीचे कूदने पर उसकी हड्डियां बुरी तरह टूट गई। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। आग लगने की सूचना पर मायापुर फायर स्टेशन से दो गाड़ी दमकल की मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने वाली टीम में लीडिंग फायरमैन कुंवर सिंह राणा व खजान सिंह, डीवीआर राहुल शर्मा व संजय कैंतुरा, फायरमैन संदीप जोशी, चंद्र प्रकाश, कश्मीर सिंह, प्रीति रौथाण, पारुल, प्रिया व नरेश शामिल रहे। चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग लगने की वजह र्शाट सर्किट लग रही है। आग में झुलसने से घर के पालतू कुत्ते की भी मौत हो गई।
आग से बचने के लिए तीसरी मंजिल से कूदा युवक, हड्डियां टूटने से हो गई मौत


