रांग साइड वाहन चलाने पर मेरठ रेंज में 15 दिन में 2099 का चालान




Listen to this article

न्यूज 127.
प्रदेश स्तर पर सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए 15 दिवसीय विशेष अभियान के दौरान मेरठ रेन्ज में नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान ओवर स्पीडिंग एवं रॉन्ग साइड ड्राइविंग वालों के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही की गई। बैकलाइट और फॉग लाइट के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भी कार्यवाही की गई।

डीआईजी मेरठ कलानिधि नैथानी के निर्देश पर मेरठ रेंज में यह अभियान सख्ती के साथ चला गया। अभियान के दौरान रेंज के चारों जनपदों मेरठ, बुलन्दशहर, बागपत व हापुड में ओवर स्पीडिंग के विरूद्ध 333 वाहनों का चालान कर, 38,000 रुपये शमन शुल्क किया गया। रांग साइड ड्राईविंग के विरूद्ध 2099 चालान कर 89,000 रुपये शमन शुल्क किया गया। इसके साथ ही बैक लाइट / कोहरा लाइट (FOG LIGHT) से सम्बन्धित नियमो का उल्लंघन करने पर 200 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी तथा 3410 वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाये गये।

ओवर स्पीडिंग के विरूद्ध जनपद मेरठ में 79 वाहनों का चालान कर शमन शुल्क 12,000 रुपये, जनपद बुलंदशहर में 41 वाहनों का चालान कर शमन शुल्क 10,000 रुपये, जनपद बागपत में 05 वाहनों का चालान कर शमन शुल्क 2,000 रुपये एवं जनपद हापुड़ में 208 वाहनों का चालान कर शमन शुल्क 14,000 रुपये किया गया।

रांग साइड ड्राइविंग के विरूद्ध जनपद मेरठ में 766 वाहनों का चालान कर शमन शुल्क 24,500 रुपये, जनपद बुलंदशहर में 498 वाहनों का चालान कर शमन शुल्क 29,500 रुपये, जनपद बागपत में 237 वाहनों का चालान कर शमन शुल्क 3,000 रुपये एवं जनपद हापुड़ में 598 वाहनों का चालान कर शमन शुल्क 32,000 रुपये किया गया।

बैक लाइट/कोहरा, लाइट (FOG LIGHT) से सम्बन्धित नियमो का उल्लंघन के अंतर्गत जनपद मेरठ में 36 वाहनों, जनपद बुलंदशहर में 81 वाहनों, जनपद बागपत में 02 वाहनों एवं जनपद हापुड़ में 81 वाहनों, परिक्षेत्र मेरठ में कुल 200 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी।

रिफ्लेक्टर टेप लगाये जाने के अंतर्गत जनपद मेरठ में 680 वाहनों, जनपद बुलंदशहर में 892 वाहनों, जनपद बागपत में 873 वाहनों एवं जनपद हापुड़ में 965 वाहनों, परिक्षेत्र मेरठ में कुल 3410 वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगायी गयी।