पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह को देहरादून पुलिस ने थाने में बैठाया, पूछताछ शुरू




Listen to this article

खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर पहुंचकर समर्थकों से मारपीट और फायरिंग करने के कुछ घंटे बाद ही देहरादून में पुलिस ने पूर्व विधायक कुमार प्रणव सिंह को हिरासत में ले लिया। प्रणव चैंपियन को नेहरू कॉलोनी थाने में बैठाया गया है। पूर्व विधायक और विधायक के बीच कई दिन से सोशल मीडिया पर तनातनी बनी हुई थी।

एक दूसरे को दोनों ने कार्यालय पर आने के लिए ललकारा था। शनिवार की रात उमेश कुमार पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह के कार्यालय पर पहुंचे थे। लेकिन वहां कोई नहीं मिला था।

रविवार को पलटवार करते हुए कुंवर प्रणव सिंह अपने समर्थकों के साथ हथियार लेकर उमेश कुमार के कार्यालय पर पहुंचे और गालियां देते हुए फायरिंग की। इस दौरान दोनों के समर्थकों ने लाठी डंडों और ईंट पत्थर से एक दूसरे पर हमले किये। जिससे कई समर्थक घायल हो गए। इस घटना के बाद कुमार प्रणव सिंह को देहरादून में नेहरू कॉलोनी थाने में बैठा लिया गया है। देहरादून के पुलिस कप्तान अजय सिंह ने इसकी पुष्टि की है।