हरिद्वार-27 जनवरी
पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को कोर्ट ने सुनवाई के बाद 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश दिए है। पुलिस कस्टडी में कोर्ट से उनको जेल भेजा जायेगा। जहां अगले सुनवाई तक उनको जेल में ही रहना होगा। कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के वकील की ओर से पेश की गई जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। अगली सुनवाई 7 फरवरी को होगी। पुलिस ने इस दौरान शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया हुआ है।
पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत, भेजे गए जेल


