चैंपियन के बाद पिस्टल लहराने वाले विधायक उमेश कुमार कोर्ट में पेश




Listen to this article


न्यूज127
फायरिंग और पिस्टल लेकर धमकाने के मामले में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के बाद वर्तमान निर्दलीय विधायक उमेश कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है। हरिद्वार पुलिस ने उमेश कुमार को बीती रात गिरफ्तार किया है। अब उमेश कुमार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन विवाद में अब नया मोड़ आ गया है। अब हरिद्वार पुलिस उमेश कुमार को कोर्ट में पेश करने की तैयारी में है। दोनों ही पक्षों को हरिद्वार पुलिस द्वारा रात भर अलग-अलग कोतवालियों में बिठाए रखा गया था। दोनों ही को पूरी रात पुलिस कस्टडी में गुजारनी पड़ी। अब हरिद्वार पुलिस विधायक उमेश कुमार का मेडिकल कराकर कोर्ट में पेश करने के लिए तैयारी कर रही है। कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को हरिद्वार कोर्ट ने सुनवाई के बाद जमानत याचिका खारिज कर दी। जहां न्यायालय के आदेश पर कुंवर प्रणव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वहीं उमेश कुमार को भी मेडिकल के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में ले जाया गया है। मेडिकल के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा ।