उत्तरकाशी के गढ़वाल महाविद्यालय की अनूठी पहल, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। पहाड़ों से पलायन रोकने और उत्तराखंड के युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिये उत्तरकाशी के गढवाल महाविद्यालय ने अनूठी पहल शुरू कर है। संस्थान की ओर से युवाओं को तकनीकि एवं उच्च शिक्षा का ज्ञान देने के साथ ही रोजगारपरक कई कोर्स निशुल्क शुरू किये गये है। महाविद्यालय में शिक्षा अर्जित करने वाले इन तमाम छात्र-छात्राओं को निशुल्क पुस्तके उपलब्ध कराई जायेगी। इसके अलावा छात्रवृत्ति की सुविधायें भी दी जा रही है।
गंगोत्री मार्ग पर पहाड़ों की सूबसूरत वादियों के शहर उत्तरकाशी में स्थापित गढवाल महाविद्यालय पहाड़ के बच्चों को शिक्षित करने के लिये शिक्षा मिशन में जुटा है। गढवाल महाविद्यालय के मैनेजर संदीप कुमार ने बताया कि युवाओं के लिये उच्च शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा और तकनीकि शिक्षा के कई कोर्स शुरू किये गये है। इनके अलावा बीए, बीकॉम, बीबीए, बीसीए, बी- लिब, बीए योगा, एमए योगा, डिप्लोमा योगा करने की सुविधाये ंहै। उन्होंने बताया कि एससी और एसटी व अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों के लिये छात्रवृत्ति की व्यवस्था की गई है। इन सभी कोर्स के साथ एक स्किल डवलपमेंट प्रोग्राम भी निशुल्क कराया जायेगा। इन कोर्स का लाभ लेने के बाद युवा रोजगार की दिशा में आगे बढ़कर अपने पैरो पर खड़ा हो सकता है। उन्होंने बताया कि पहाड़ के युवाओं में लगन होती है। बस उसे निखारने और दिशा देने की जरूरत है। जिस काम को पूरा करने के लिये महाविद्यालय की टीम पूरी लगने से कार्य कर रही है।
कैरियर काउंसलिंग करेगा महाविद्यालय
गढवाल महाविद्यालय उत्तरकाशी इंटर पास करने के बाद जीवन में आगे बढने की दिशा में कदम बढाने से पूर्व महाविद्यालय की ओर से निशुल्क कैरियर काउंसलिंग कराई जायेगी। इंटर पास छात्र इस काउंसलिंग में हिस्सा लेकर अपने भविष्य की दिशा का चयन कर सकते है। तो उनके लिये कारगर साबित होगा।