न्यूज 127.
खानपुर विधायक उमेश कुमार को रूड़की जाते समय लच्छी वाला टोल प्लाजा पर रोक लिया। पुलिस विधायक को अपने साथ लेकर डोईवाला कोतवाली पहुंची है। विधायक की पत्नी सोनिया शर्मा को वापस देहरादून भेज दिया गया है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। हरिद्वार पुलिस भी मौके पर पहुंची। बतादें खानपुर में आज उमेश कुमार के समर्थकों ने आज पंचायत करने की घोषणा की थी। जिसे पुलिस द्वारा फिलहाल रोक दिया गया हैं।
पुलिस सुरक्षा में विधायक खानपुर ने अपने समर्थकों के लिए बयान जारी किया। महापंचायत के लिए खानपुर में जुटे समर्थकों से अपील की है की कोई भी ऐसा काम न करें जिससे समाज और स्वयं वह कलंकित हों। विधायक ने कहा फायरिंग मामले में पुलिस प्रशासन कार्रवाई कर रहा है, मैं न्याय एवं कानून व्यवस्था का सम्मान एवं उसपर पूर्ण विश्वास करता हूं आप सब भी भरोसा रखें कि न्याय और सचाई की ही जीत होगी।
ज्ञात रहे कि चार दिन पूर्व खानपुर विधायक द्वारा ब्राह्मण महापंचायत आहूत की गई थी लेकिन कुंवर प्रणव सिंह द्वारा गुर्जर महासभा टालने के बाद उमेश कुमार ने भी महापंचायत निरस्त कर दी थी लेकिन इसके बावजूद आज विधायक समर्थक खानपुर में जुट गए हालांकि देहरादून से समर्थकों के बीच खानपुर आ रहे विधायक के काफिले को पुलिस ने डोईवाला में रोक लिया था।