एसएम पब्लिक स्कूल में बसंतोत्सव की रही धूम, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। एसएम पब्लिक स्कूल जगजीतपुर में बसंतोत्सव कार्यक्रम धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक व रंगारंग प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोहा। कार्यक्रम का उद्घाटन नगर निगम के मेयर मनोज गर्ग व रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कार्यक्रम में जादूगर शाकाल ने अपने जादू से सभी को बहुत गुदगुदाया।
कनखल जगजीतपुर के एसएम पब्लिक स्कूल में रविवार को एक दिवसीय बसंतोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल के डायरेक्टर डा. अरविन्द कुमार, चेयरमैन सुनीता पंवार, एचईसी कालेज के डायरेक्टर डा. संदीप चौधरी व स्कूल के प्रधानाचार्य आरएस सूद ने सभी का स्वागत किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मेयर मनोज गर्ग ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वच्छ भारत मिशन को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। उनके सपनों को पूरा करने की जिम्मेदार युवाओं के कंधों पर है। उन्होंने स्कूली बच्चों व उपस्थितजनों से स्वच्छ भारत मिशन को पूरा करने के लिए योगदान देने की अपील की।
विधायक आदेश चौहान ने कहा कि भारत के युवा ही देश को विश्व पटल पर गौरवान्वित कर सकते हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने और अपनी रूचि के अनुसार सपंदीदा विषय चाहे व शिक्षा से जुडा हो या खेल व कला से, उसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहिए। ताकि वह श्रेष्ठ नागरिक बनकर भारत को गौरवान्वित करें। कार्यक्रम में जगजीतपुर के प्रधानपति दिनेश वालिया, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील चौहान, विकास तिवारी, विशाल गर्ग, डा. अमित चौधरी, संजय चौहान आदि मौजूद थे। कार्यक्रम में सहयोग के लिए स्कूल की चेयरमैन डा. सुनीता पंवार ने विदुषी, सुनीता गुलाटी, कल्पना चौहान, रेखा शर्मा, रमेश चन्द्र शर्मा आदि का आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सभी का मन माह लिया।