चार्टड एकाउटेंट गिरीश मोहन बोले 12 लाख तक आय टैक्‍स फ्री और आश्रम अखाड़ों को राहत




Listen to this article

नवीन चौहान.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने साल 2025—26 का आम बजट पेश करते हुए मध्यमवर्गीय परिवारों को बड़ी सौगात दे दी। उन्होंने 12 लाख तक की आय को इनकम टैक्स फ्री कर दिया। जबकि आयकर के पुराने कानून में बदलाव के संकेत दे दिए। इस बजट में नए उद्योगों, स्टार्टअप्स और बुनियादी ढांचे के विकास की प्राथमिकता दी गई है। जिससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
हरिद्वार के सीनियर चार्टड एकाउटेंट गिरीश मोहन ने आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि मोदी सरकार का यह बजट देश की जनता के लिए खुशहाली देने वाला है। इस बजट में सरकार ने पहली बार मध्यमवर्गीय नागरिकों के हितों की रक्षा की है। प्रतिवर्ष 12 लाख तक की आय को इनकम टैक्स से कर मुक्त किया है। नौकरी पेशा व्यक्ति को 12 लाख 75 हजार तक कर मुक्त किया। जबकि रेंटल इनकम को छह लाख तक टीडीएस फ्री कर दिया है।
आश्रम अखाड़ों व चैरिटेबल संस्था को भी तोहफा दिया है। पांच करोड़ तक की आय वाले सभी संस्थाओं को 10 साल ​तक 12ए का रिनुअल कराने की छूट प्रदान की गई है। जबकि उद्योग जगत को मजबूती प्रदान करने तथा रोजगार के अवसर बनाने के लिए माइको, स्माल और मीडियम इंडस्ट्री को बड़ी छूट दी गई है। माइको को 10 करोड़, स्माल को 100 करोड़ और मीडियम को 500 करोड़ की सीमा में रखा है। एमएसएमई में कई और सुविधाएं दी गई है। मेडिकल की पढ़ाई करने वाले बच्चों को 10 हजार सीट बढ़ाई है। गिरीश मोहन ने बताया कि इस बजट से जनता का भरोसा मोदी सरकार पर कायम होगा। मिडिल क्लास जनता को बड़ी राहत दी है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में करदाताओं को सम्मान देने तथा उनको सुविधाएं प्रदान करने की जरूरत बताया।

आम बजट में यह खास
12 लाख रुपये तक की आय पर नहीं लगेगा टैक्स
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि अब 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय पर कोई इनकम टैक्स नहीं देना होगा. इस फैसले से मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी और उनकी बचत में बढ़ोतरी होगी.

बजट के बाद क्या होगा सस्ता
इस बार के बजट में कई चीजों को सस्ता करने का फैसला लिया गया है. खासतौर पर आयातित जीवनरक्षक दवाओं पर सीमा शुल्क कटौती की गई है, जिससे कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों के इलाज की लागत कम होगी. इसके अलावा, कुछ लक्ज़री गाड़ियां और मोटरसाइकिलें भी सस्ती होंगी.

सस्ते होने वाले उत्पाद
आयातित जीवनरक्षक दवाएं
कैंसर और दुर्लभ बीमारियों की दवाएं
इंपोर्टेड प्रीमियम कारें और मोटरसाइकिलें

बजट के बाद क्या होगा महंगा
सरकार ने कुछ उत्पादों पर सीमा शुल्क बढ़ा दिया है, जिससे उनके दामों में वृद्धि होगी. खासतौर पर इंटरैक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले, स्मार्ट मीटर, और कुछ बुने हुए कपड़े महंगे हो जाएंगे.

महंगे होने वाले उत्पाद
स्मार्ट मीटर
सोलर सेल
आयातित जूते
आयातित मोमबत्तियां
आयातित नौकाएं और अन्य जहाज
पीवीसी फ्लेक्स फिल्म, शीट और बैनर
कुछ आयातित बुने हुए कपड़े
इंटरैक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले