न्यूज 127.
हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने 38वें नेशनल खेल प्रतियोगिता के कबडडी के फाइनल मुकाबले में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को उत्तराखंडी टोपी पहनाकर सम्मानित किया। खिलाड़ियों को खेल प्रतियोगिता में अपना पूरा दमखम लगाने के लिए प्रोत्साहित किया तथा विजयी भव: का आशीर्वाद दिया।

युवा आईएएस व हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी है। उनको जब भी समय मिलता है तो वह क्रिकेट के मैदान में अभ्यास करते देखे जा सकते है। हरिद्वार के युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए अथक प्रयास करते है। युवा खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित करते है।

आईएएस अंशुल सिंह ने हरिद्वार विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के पद पर रहते हुए हरिद्वार जनपद में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और खेल मैदान को अत्याधुनिक तरीके से विकसित करने की दिशा में कई सार्थक कदम उठाए। पन्ना लाल भल्ला क्रिकेट स्टेडियम का आधुनिकीकरण किया।

फ्लाईओवर के नीचे स्पोर्टस जोन की अच्छी पहल की। क्रिकेट स्टेडियम के पास ही मल्टी स्टोरी स्पोर्ट्स जोन का निर्माण कार्य कराया। अंशुल सिंह की दृढ़ इच्छाशक्ति के चलते क्रिकेट स्टेडिम और स्पोर्टस जोन बनकर तैयार हो पाना संभव हुआ। वह लगातार स्पोर्टस जोन का निरीक्षण करते हुए दिखाई देते है।

अंशुल सिंह बतौर मुख्य अतिथि 38वें नेशनल गेम्स में वंदना कटारिया स्टेडियम पहुंचे और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने खिलाड़ियों को उत्तराखंडी टोपी पहनाकर देवभूमि के संस्कारों और संस्कृति से जोड़ने का भी कार्य किया।
