मांझे ने काटी बाइक सवार की गर्दन, हालत गंभीर




Listen to this article

न्यूज 127.
वसंत पंचमी पर पतंगबाजी के दौरान मांझे की चपेट में आकर कई लोग घायल हुए। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक बाइक सवार की गर्दन मांझे की चपेट में आने से कट गई। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। वहीं कनखल में भी आधा दर्जन से अधिक लोगों के मांझे से घायल होने की जानकारी मिली। जिन्में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र की धीरवाली में रहने वाला नरेश दोपहर में किसी कार्य से बाजार जा रहा था। इसी दौरान बाइक से बाजार जाते समय मांझे की डोर उसके गले में फंस गई। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता मांझे ने उसकी गर्दन काट दी। खून से लथपथ नरेश सड़क पर गिर गया। लोगों ने किसी तरह उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने बताया कि घायल नरेश मूल रूप जनपद बिजनौर का रहने वाला है, वह यहां किराये के मकान में रहकर सिडकुल में नौकरी करता है। वहीं दूसरी ओर कनखल, रानीपुर, सुभाषनगर में भी कई स्थानों पर मांझे की चपेट में आने से चोटिल होने की जानकारी सामने आयी है।