डिवाइडर से टकरायी बाइक, हादसे में रेलवे में तैनात जेई की मौत, पत्नी घायल




Listen to this article

न्यूज 127.
सड़क हादसे में आज एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुलेखचंद निवासी बेगमपुर बहादराबाद के रूप में हुई। सुलेखचंद रेलवे में बतौर जेई तैनात था। जानकारी के अनुसार हरिद्वार में गुरुकुल के पास सोमवार को बाइक स्लिप होने से हादसे का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि वह अपनी पत्नी को एम्स ऋषिकेश में दिखाकर वापस लौट रहे थे। इस हादसे में उनकी पत्नी अरूणा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई।

सुलेख चंद पंजाब में रेलवे में बतौर जेई कार्यरत थे। गंभीर रूप से घायल पति पत्नी को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने सुलेख चंद को मृत घोषित कर दिया। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि वह हाइवे से सर्विस रोड की ओर चले तो उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। वह हेलमेट नहीं पहने थे। संभवत: सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मौत हुई।

थाना प्रभारी कनखल मनोज नौटियाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की सही वजह सामने आएगी। लोगों का कहना है कि यदि हेलमेट पहना होता तो शायद जान बच जाती।