स्कूलों में बम की सूचना से मचा हड़कंप, जांच में नहीं मिला कुछ




Listen to this article

न्यूज 127.
दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में शुक्रवार को एक बार फिर बम होने की खबर मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। बम निरोधक दस्ते को जांच में कुछ नहीं मिला।
बीती पांच फरवरी को भी गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा के चार स्कूलों को बम की धमकी मिली थी। धमकी की खबर के बाद अधिकारियों ने स्कूलों की जांच कराई थी, जिसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मयूर विहार-एक स्थित एहल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल की ओर से पांडव नगर एसएचओ को सूचना दी कि आज स्कूल के प्रिंसिपल को स्कूल में बम होने की धमकी के संबंध में एक ई-मेल प्राप्त हुआ था। इसकी जानकारी सुबह 6:40 पर दी गई। जिसके बाद पुलिस ने सूचना से अधिकारियों को अवगत कराया। मौके पर पूर्वी जिले के बम निरोधक दस्ते को भेजा गया। डॉग हैंडलर्स के साथ बम निरोधक दस्ते के द्वारा स्कूल परिसर की जांच की गई। कुछ भी असामान्य नहीं मिला। पुलिस अब मेल भेजने वाले की जानकारी करने में जुटी है।