न्यूज 127.
रोशनाबाद वंदना कटारिया स्पोर्टस स्टेडियम में चल रहे हॉकी के मुकाबलों में आज पहला मुकाबला हरियाणा और उड़ीसा के बीच खेला गया। कड़े मुकाबले के बीच यह मैच हरियाणा ने 3-2 के अंतर से जीता।
महिला हॉकी के लीग मुकाबले का दूसरा मैच महाराष्ट्र और उड़ीसा के बीच हुआ। इस मैच में उड़ीसा की टीम कोई गोल नहीं कर सकी। महाराष्ट्र की टीम ने 1 गोल कर यह मैच 1-0 से अपने नाम कर लिया। तीसरा मैच मिजोरम और झारखंड के बीच खेला गया जिसमें दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। इस मैच में झारखंड ने यह मुकाबला 4-3 से जीता। इस जीत के साथ ही झारखंड अब सेमी फाइनल में पहुंच गई है।
38वां नेशनल गेम्स: महिला हॉकी में हरियाणा ने उड़ीसा को हराया


