नवीन चौहान
हरिद्वार। उत्तराखण्ड के बेरोजगार युवकों को सरकार के प्रयास से नौकरी मिलने की राह खुली है। सरकार के प्रयासों से श्रम एंव सेवायोजन कौशल विकास विभाग की ओर से एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन पन्नालाल भल्ला इण्टर कॉलेज, देवपुरा हरिद्वार में किया गया। मेले का शुभारम्भ कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक एवं श्रम एवं सेवायोजन, प्रशिक्षण आयुष शिक्षा मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने मेले में विभागीय अधिकारी तथा युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्थानीय और राज्य स्तर पर सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए उत्तराखण्ड में उद्यमियों को प्रोत्साहन देना, आकर्षक उद्योग नीति के माध्यम से उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं को भी वर्तमान समय की मांग के अनुसार अपनी प्रयोगात्मक क्षमताओं को भी बढ़ाना चाहिए, जिससे कम्पनियों को स्थानीय स्तर पर ही स्किल मानव संसाधन की उपलब्ध हो सके।
विभागीय मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने कहा कि भारत सहित पूरा विश्व बेरोजगारी से जूझ रहा है, किन्तु हम पूर्ण आशावान हैं कि उत्तराखण्ड में रोजगार की अपार सम्भावनायें हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि वह सरकारी नौकरी या केवल नौकरी पाने के लिए अपने को तैयार न करें।
उद्योगों के माध्यम से जितने भी रोजगार सृजित हो सकते हैं उनका लाभ युवाओं को अवश्य दिलाया जायेगा। जिला सेवायोजन कार्यालयों में पंजीकृत आवेदकों को स्थानीय स्तर पर औद्योगिक इकाईयों के लिए तैयार युवाओं को प्राथमिकता मिले इसके लिए कम्पनियां को भी निर्देशित किया गया है।
सभी युवाओं से कहा कि हमारें प्रदेश में स्वरोजगार की असीम सम्भावनायें हैं। भौगोलिक परिस्थितियों के कारण युवा उद्यमी बनने से पीछे हटते हैं, लेकिन राज्य सरकार केन्द्र सरकार के साथ मिलकर स्किल इण्डिया, स्टैण्ड अप इण्डिया, मुद्रा योजना जैसी अनेक प्रभावी योजनाओं के माध्यम से युवाओं को स्वरोजगार की ओर बढ़ाने के लिए इन योजनाओं की नियमित समीक्षा जिलाधिकारियों के माध्यम से करा रही है। जिन स्थानों पर योजनाओं का प्रतिशत कम है वहां बैंको व सम्बन्धित संस्थानों को तेजी से काम करने के लिए जिला प्रशासन कार्य कर रहा है। उन्होंने युवाओं से कहा कि आप अपनी योग्यता को विकसित करें, योग्य व्यक्ति के लिए सम्भावनायें और अवसर हमेशा रहते हैं।
जिलाधिकारी दीपक रावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि श्रम एवं सेवायोजन विभाग की ओर से लगाये गये मेले में युवाओं का बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन व साक्षात्कार में आने पर प्रसन्नता व्यक्त की। जिलाधिकारी ने सीडीओ स्वाती भदौरिया तथा जिला सेवायोजन अधिकारी उत्तम सिंह के प्रयासों की भी सराहना की। जिलाधिकारी कहा कि जिला प्रशासन व औद्यागिक घरानों के बीच सीएसआर या सिंगल विंडो के अलावा आपसी मेलजोल व समन्वय का अवसर नहीं मिल पाता। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सीएसआर पोर्टल ‘‘भागीदारी’’ लॉच किया गया। इस पर जिला प्रशासन व उद्योगों के बीच ऑनलाइन संवाद स्थापित हो सकेगा। रोजगार मेले के रूप में होने वाले खुले कार्यक्रमों के माध्यम से जिला प्रशासन तथा उद्योगों के बीच आपसी समन्वय स्थापित करने बहुत अच्छा माध्यम है।
रोजगार मेले में कुल 15 कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार लिया गया। 2761 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया जिनमें से 1739 ने साक्षात्कार दिया। शेष अभ्यर्थिंयों का बायोडाटा लिया गया जिनको कम्पनियों द्वारा सीधे बुलाया जाएगा जो काफी उत्साहजनक है।कार्यक्रम में ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर, आदेश चैहान, भगवानपुर विधायक ममता राकेश, झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल, मेयर मनोज गर्ग, जिलाध्यक्ष भाजपा जयपाल सिंह चैहान, जिला उपाध्यक्ष बीजेपी विकास तिवारी, नरेश शर्मा, सचिव श्रम एवं सेवायोजन डा. पंकज पाण्डेय, निदेशक श्रम एवं सेवायोजन विभाग जीवन सिंह नगन्याल सिडकुल औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष हरेन्द्र गर्ग सहितन अनेक लोग उपस्थित थे।