INSPECTOR KAMAL MOHAN BHANDARI इंस्पेक्टर कमल मोहन भंडारी ने ब्लैकमेलिंग और हनीट्रैप के झूठे मामले का किया पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार




Listen to this article


न्यूज127
व्यवसायी को ब्लैकमेल करने के इरादे से दो सगे भाईयों ने बहन के साथ मिलकर पूरा ताना बाना बुना। बहन नौकरी मांगने गई तो कुछ दिन बाद भाई को भी काम पर लगा लिया। दोनों बहन भाईयों ने व्यवसायी को हनी ट्रैप में फंसाने का आरोप लगाकर दस लाख की मांग कर दी। पीड़ित व्यापारी की पत्नी ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई। पुलिस की जांच में पीड़िता की शिकायत सही पाई गई और आरोपी ब्लैकमेलर महिला व उसके भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। प्रकरण रानीपुर कोतवाली क्षेत्र का है।
10 फरवरी 2025 को कोतवाली रानीपुर पर पीड़िता रानी पत्नी जर्रार निवासी ग्राम सलेमपुर ने अपने पति को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 10 लाख की मांग करने व गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और ब्लैकमेलिंग से जुड़े आरोपों को देखते हुए कोतवाली रानीपुर पुलिस ने घटना की जांच करते हुए पीड़ित से तथ्य जुटाए। पुलिस की जांच में सामने आया कि वह कबाड़ी का काम करता है। जहां एक महिला ने काम मांगने पर उसके द्वारा महिला को अपने पास काम दिया गया। मालिक का भरोसा जीत महिला कुछ दिनों में अपने साथ एक पुरुष को भी काम के लिए कबाड़ी के पास ले आयी। लेकिन कुछ वक्त गुजरते ही आरोपित महिला व पुरुष कबाड़ व्यवसायी को लगातार दुष्कर्म के मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर नगदी की मांग कर रहे थे।
गठित पुलिस टीम ने गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए घटना में शामिल होने के आरोपित हिमांशु को साईधाम कालोनी सलेमपुर से घटना में प्रयुक्त मोबाइल के साथ दबोचने में कामयाबी हासिल की। टीम अब घटना में शामिल अन्य आरोपित की तलाश में जुटी हुई है। पकड़ा गया आरोपित खुद की सगी बहन (आरोपित महिला) व भाई के साथ मिलकर पीड़ित को हनीट्रैप झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर पैसों की डिमांड कर रहे थे।
पकड़ा गया आरोपित-
हिमांशू पुत्र भगवानदीन निवासी ग्राम देवनियापुर बलभद्र तहसील सवाजपुर थाना पाली जिला हरदोई उ0प्र0
बरामदगी-
घटना में प्रयुक्त मोबाइल
पुलिस टीम-
कोतवाली प्रभारी रानीपुर कमल मोहन भण्डारी, उप निरीक्षक विकास रावत, हेड कांस्टेबल गोपी चन्द और कांस्टेबल अरुण कैन्तुरा